Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

बाराबंकी न्यूज़: नव वर्ष पर बोले पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप कहा 2025 में करो मेहनत- 2027 में बनाएंगे सरकार…

राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)

न्यू ईयर पर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर नौजवानों को समाजवादी पार्टी की दिलाई सदस्यता


रामनगर बाराबंकी। नूतन वर्ष खुशियों व कामयाबी का वर्ष है सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं ।आप सभी लोग लक्ष्य के साथ पूरी मजबूती से पार्टी को ताकतवर बनाने में अभी से जुट जाएं जिससे जनमानस में यह संदेश जाए कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप ने नव वर्ष के पावन अवसर पर रामनगर स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एवं पार्टी में भारी संख्या में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए कही।

अरविंद सिंह गोप ने शिवम तिवारी की अगुवाई में पार्टी में शामिल होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय तिवारी आयुष यादव हर्ष तिवारी अमरेंद्र मिश्रा हर्षित ओझा शिवा तिवारी अमित विश्वकर्मा पीयूष मिश्रा उपेंद्र यादव अंशुमान उपाध्याय सहित दो दर्जन से अधिक युवाओं का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी ।आने वाला कल सपा का होगा आगामी 2027 के चुनाव में यूपी में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। इसके पूर्व मंत्री ने लोधेश्वर महादेवा जाकर भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की। कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर गोप का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा सपा जिला सचिव शीतला सिंह अनिल यादव पूर्व डीडीसी पप्पू सिंह सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव प्रभात सिंह सभासद केडी खान अमित सिंह शोले यादव डॉ सलीम अहमद मो0 सिद्दीकी मो0 कासिम मो0 नईम एडवोकेट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी रामविलास रावत कैलाश यादव प्रभात शुक्ला गुफरान अहमद हाफिज उमर बेग अर्जुन सिंह मो0 कलीम डब्लू सिंह छोटे लाल यादव कयूम कुरैशी सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282919
Total Visitors
error: Content is protected !!