नारद संवाद एजेंसी
ग्राम पंचायत कटियूली में बन रहे आरआरसी सेंटर में धाधंली की जा रही है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया
अगर इस मामले की डीपीआरओ के द्वारा जांच की जाए तो पता चलेगा कि कितना भ्रष्टाचार ब्लॉक जलालाबाद में हो रहा है
—आरआरसी सेंटर निर्माण में धांधली, ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से धांधली की जा रही है
अनिल मिश्रा पत्रकार
शाहजहांपुर ब्लॉक जलालाबाद ग्राम पंचायत कटियूली में बन रहे आरआरसी सेंटर में धाधंली की जा रही है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। डीपीआरओ के द्वारा जांच करनी चाहिए। ग्राम प्रधान, सचिव और ठेकेदार को मनमानी की जा रही है। मामला ब्लॉक जलालाबाद के कटियूली गांव का है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, गांव में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के तहत आरआरसी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में धांधली की शिकायत मिली थी। बृहस्पतिवार को लोक भारती संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि निर्माण कार्य में ईट, सीमेंट, कोरसेंट अधोमानक हैं। यही हीं आरआरसी सेंटर में बनाए जाने वाले सभी 17 कॉलम में 12 एमएम के सरिए का प्रयोग होना था। जबकि, मौके पर मात्र आठ एमएम सरिया ही मिला। यही नहीं नींव में भी गड़बड़ी मिली। जिस पर डीपीआरओ शाहजहांपुर द्वारा कब भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। प्रधान व सचिव ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से आरआरसी सेंटर सचिव अरुण कुमार निगम व ठेकेदार अवनीश यादव इन सभी की मिली भगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक स्तर के अधिकारी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई। वहीं जेई मनोज कुमार द्वारा बताया गया की जो आरआरसी सेंटर में कूड़ा गलाने का जो गड्ढा बनाया गया था वह मैंने कैंसिल कर दिया है। उसमें घटिया सामग्री द्वारा बनाया गया था वह कैंसिल कर दिया है। और इसकी जांच कर सही तरीके से पुनः बनवाया जाएगा