{“_id”:”672a6b9c4d2d23ca4a087504″,”स्लग”:”संगीत-वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई कलश-यात्रा-अमेठी-समाचार-c-96-1-ame1002-128871-2024-11-06″,” प्रकार”:”कहानी”,”स्थिति”:”प्रकाशित करें”,”शीर्षक_एचएन”:”अमेठी समाचार: गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा”,”श्रेणी”:{“शीर्षक”:”शहर और राज्य”,”शीर्षक_एचएन “:”शहर और राज्य”,”स्लग”:”शहर-और-राज्य”}}
इन्हौना (अमेठी)। तिलोई ब्लॉक क्षेत्र के तिवारीपुर बड़ा गांव में वैष्णव ने श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल समर्थकों ने खूब जयकारे लगाए।
कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल तिवारीपुर बड़ा गांव के सभी तीर्थों का भ्रमण मां अहोरवा भवानी के दरबार में करते हुए, जहां आचार्यों ने विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद कलश यात्रा बाबा बालादास की तपोस्थली जयनगरा उपनगर, जहां स्थित मंदिर में पूजा के बाद मथुरा ने सागर से कलश में जल भरा।
जल प्रमोशन के बाद कलश यात्रा पुनः आरंभ कार्यक्रम स्थल पर सागर, जहां आचार्य की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यजमान विनायक दत्त, ज्ञानेंद्र त्रिपली, शिव कुमार, विजय कुमार, महेश, रमेश आदि मौजूद रहे।