Naradsamvad

Barabanki News: 95 केंद्राें पर धान खरीद कल से, तैयारियां पूरी


संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी

Updated Sun, 03 Nov 2024 03:31 AM IST



बाराबंकी। एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद अब सोमवार चार नवंबर से शुरू होगी। विपणन विभाग ने खरीद से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। खरीदे गए धान के भंडारण के लिए 14 गोदाम भी किराए पर लिए गए हैं। इस बार जिले में 1.37 लाख एमटी धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि केंद्र पर बिक्री के लिए आने वाले किसानों को बिना किसी उचित कारण के वापस न किया जाए। बेचे गए धान मूल्य का भुगतान भी 24 घंटे में संबंधित किसान के लिंकअप खाते में सुनिश्चित कराया जाए।

मूल्य समर्थित योजना के तहत धान खरीद के लिए जिले में 95 केंद्र संचालित होंगे। सभी केंद्र प्रभारियों से कहा गया है कि सोमवार से शुरू होने वाली खरीद से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होना चाहिए। इसके लिए केंद्र पर एक रजिस्टर बनाया जाए और उसी पर पूरा विवरण दर्ज किया जाए।

इसके साथ ही गांव-गांव टीम भेजकर भी किसानों को सरकारी केंद्रों पर ही अपना धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करते हुए यह भी बताया जाए कि यहां धान बेचने से उन्हें किस तरह का फायदा मिलेगा। डीएम ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीद का लक्ष्य हरहाल में हासिल किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि दीपावली अवकाश के कारण धान की खरीद का शुभारंभ चार नवंबर से होगा।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875190
Total Visitors
error: Content is protected !!