Naradsamvad

Barabanki News: घर के अंदर फंदे पर लटके मिले युवक व युवती के शव


संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी

Updated Sun, 03 Nov 2024 03:45 AM IST



रामनगर/जैदपुर (बाराबंकी)। अलग-अलग जगहों पर एक युवक व युवती के शव फंदे से लटके मिले। त्योहार की खुशियों के बीच हुई इन दाेनों घटनाओं से परिवारों में कोहराम व्याप्त है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।

रामनगर थाना क्षेत्र के भागीरथ पुरवा निवासी अंकित (23) का शव बृहस्पतिवार रात घर के अंदर कमरे में साड़ी से बने फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि युवक नशे का लती था। उसका पत्नी से कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद वह मायके चली गई थी।

वहीं, जैदपुर थाना क्षेत्र के मचौची गांव निवासी लल्लू रावत की तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी रुचि (18) शुक्रवार दोपहर में माता पिता व बहन के साथ दिवाली के उल्लास में शामिल थी। रात में दीवाली पूजा के बाद वह कमरे में चली गई। कुछ देर तक उसके वापस न लौटने पर बड़ी बहन कमरे में पहुंची तो सन्न रह गई। रुचि का शव रस्सी से बने फंदे में लटक रहा था। पिता लल्लू रावत ने पुलिस से बताया कि किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। बेटी ने अचानक यह कदम क्याें उठाया समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875135
Total Visitors
error: Content is protected !!