यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा राष्ट्र के निर्माण में उनके महनीय योगदान के बारे में प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह द्वारा अवगत कराते हुए ,उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई व अपने संपूर्ण प्रयासों सहित राष्ट्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संकल्प भी लिया गया। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग व उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार के निर्देशानुसार छात्र/छात्राओं को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम व स्वीप कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुए निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 के आलेख में उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु छात्र/ छात्राओं को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कराया गया। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स व ए एन ओ डॉक्टर विनोद वर्मा तथा सदानंद का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रेमचंद, संध्या श्रीवास्तव, सुधाकर प्रसाद दीक्षित, धर्मेंद्र पांडे भरत कुमार अनूप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।