एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।विकासखंड रामनगर के कृषि कल्याण केंद्र पर कृषि सूचना तंत्र का सुदृद्वीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रवी कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य आतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चैयरमैनराम शरण पाठक , वरिष्ठ प्राविधिक सहायक दीक्षा मिश्रा ,कृषि सलाहकार कैलाश नाथ पांडे, सहायक विकास अधिकारी डॉक्टर दलवीर सिंह , सहायक कृषि रक्षा रसायन , राजकीय कृषि भंडार प्रभारी प्रदीप वर्मा, बीटीएम रजत वर्मा , प्राविधिक सहायक हरकिशोर वर्मा , कुलदीप दीक्षित ब एटीएम राजेश यादव मौजूद रहे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नें कहा जब किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल रहेगा इसी परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खाद बीज बिजली पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों के हित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कृषि कल्याण केंद्र रामनगर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को निःशुल्क बीज वितरित करते हुए कही। इसी दौरान विशिष्ट मुख्य अतिथि रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक नें कहा किसानों को आज सम्मान निधि के साथ-साथ फसल का उचित मूल्य देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था उसे योगी और मोदी ने साकार करने का काम किया।बेहतर आयोजन के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए श्री पाठक ने कहा तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में योजनाओं के बारे में जानकारी देना आवश्यक है जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके। किसानों को तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इससे किसान कम लागत में अच्छी फसल पैदा कर सकते हैं।देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। अनिल वर्मा, राजेश वर्मा, जमुना देवी, विशंभर सिंह, राम सिंह, दिनेश सिंह, विजय मिश्रा, रामानंद व आए हुए अन्य सम्मानित किसानों को मिनी किट का वितरण किया गया।