Naradsamvad

Aligarh News: घर से टहलने निकला बुजुर्ग नहीं लौटा वापस, 14 दिनों से लापता, रिपोर्ट दर्ज


अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sun, 27 Oct 2024 09:08 PM IST

वासुदेव वर्मा 14 अक्तूबर को घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। गांव व रिश्तेदारियों में पता किया, मगर वह वहां भी नहीं मिले।


रिपोर्ट दर्ज
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क क्षेत्र के विकास नगर से घर से टहलने निकले बुजुर्ग 14 दिन से लापता हैं। परिजनों ने हरसंभव स्थान पर तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। अब उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 

न्यू एटा चुंगी स्थित विकास नगर गली नंबर-दो के निवासी 80 वर्षीय वासुदेव वर्मा बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं। पीड़ित बेटे नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिता वासुदेव वर्मा 14 अक्तूबर को घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। गांव व रिश्तेदारियों में पता किया, मगर वह वहां भी नहीं मिले। इस मामले में बड़े बेटे राकेश कुमार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गांधीपार्क ने बताया कि बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। 



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

920052
Total Visitors
error: Content is protected !!