{“_id”:”671e639c0cc2d4d4b50ffaf0″,”slug”:”youth-misdeed-with-woman-by-threatening-her-children-2024-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हैवानियत की हदें पार: कन्नौज में बच्चों को धमका कर युवक ने महिला से किया दुष्कर्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरकारी कर्मचारी की पत्नी के साथ युवक ने हैवानियत की। आरोप है कि युवक ने बच्चों को धमका कर उनकी मां के साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़िता का पति गैर जनपद के एक विकास प्राधिकरण में कार्यरत है। महिला घर पर सास व बच्चों के साथ रह रही है। पीड़िता ने बताया कि 17 अक्तूबर को मोहल्ले का ही एक युवक घर में घुस आया और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
उसने बच्चों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में उसे खींचकर ले गया। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि पुलिस या अन्य को बताया तो बच्चों को भी जान से मार दिया जाएगा। डर के कारण उसने शिकायत नहीं की। 26 अक्तूबर को भी आरोपी आया और उसी तरह बच्चों को धमकाते हुए उसे कमरे में खींचने लगा।