Naradsamvad

आरएमएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट-अनिल मिश्रा शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स की ओर से बड़ागांव (कुँवरगंज) स्थित आरएमएल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में मिशन शक्ति चरण-5 के तहत जनजगरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के साथ ही साइबर क्राइम, नशा मुक्त, मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने नुकसान, कैरियर काउंसलिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सीओ ज्योति यादव व जिला प्रोवेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने उपस्थित सभी को अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलवाई। डॉ.नन्दिनी सक्सेना ने महिला सशक्तिकरण, सर्वाइकल कैंसर, नशा मुक्ति डिप्रेशन व अत्यधिक मोबाइल के उपयोग से बचाव आदि को लेकर जागरूक किया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नमिता यादव ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की साइबर क्राइम इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने साइबर क्राइम से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए भी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इंजीनियर सुमेधा गुप्ता ने कैरियर काउंसलिंग को लेकर बच्चों से बात कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की। आरएमएल इंस्टीट्यूशन की चेयरमैन वर्षा गोस्वामी, ग्रुप उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी सचिन बाथम, जिला प्रभारी नीतू गुप्ता, क्रिएटर अभिनय गुप्ता आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में इंसीटीयूट के छात्र.छात्राओं ने सामाजिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुति से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। कुछ विषयों पर सभी को झझकोर कर सोचने पर मजबूर भी किया। अंत में वीआईपी ग्रुप के संचालक अभिनय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरएमएल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के सैकड़ों छात्र.छात्राएं व शिक्षकगण व सहायक स्टाफ़ मौजूद रहा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

773495
Total Visitors
error: Content is protected !!