Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

इको-फ्रेंडली आतिशबाजी के साथ देवा मेला 2024 का हुआ समापन

राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल-एडिटर 


बाराबंकी।”जो रब है वही राम है।” का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले दस दिवसीय देवा मेला का रविवार की शाम आतिशबाजी के साथ समापन हुआ। देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तमाशे की बत्ती में आग लगाकर इको-फ्रेंडली आतिशबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौरान समूचा आसमान सतरंगी रोशनी से नहा उठा। आतिशबाजों नें ऐसा समां बांधा कि लोग एकटक आसमान की ओर निहारते रहे।

6 आतिशबाजों के बीच हुई प्रतियोगिता

देवा मेला 2024 में, आतिशबाज , मंजर अब्बास, रजा अब्बास, मो0 नाज़िम, गुलाम वारिस, मो0 कादिर और मो0 आजम आतिशबाजों के बीच आतिशबाजी की जबरदस्त
प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल द्वारा आतिशबाज मो0 आजम प्रथम व आतिशबाज गुलाम वारिस द्वितीय और आतिशबाज मो0 कादिर तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हें कमेटी द्वारा क्रमशः 27, 21 व 16 हजार रुपए के पुरस्कार से तथा अन्य 3 आतिशबाजों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्मारिका 2024 का किया गया विमोचन

18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए 10 दिवसीय देवा मेला का भव्य समापन रविवार 27 अक्टूबर 2024 को हुआ। समापन कार्यक्रम से पूर्व देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी बाराबंकी, सत्येंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके स्मारिका विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत की। देवा मेला समिति के सचिव / एडीएम श्री अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह सहित सम्मानित मेला कमेटी के सदस्यगणों की उपस्थिति में देवा मेला 2024 की स्मारिका (पत्रिका) का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जनकवि व साहित्यकार श्री योगेंद्र शुक्ल “मधुप” जी को उनके साहित्यिक कृतित्व के लिये देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कमर्चारियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

देवा मेला 2024 में विभिन्न स्तरों पर दी गयी जिम्मेदारियों के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद देवा मेला कमेटी के सचिव/ एडीएम श्री अरुण कुमार सिंह ने देवा मेला 2024 के विषय में संक्षिप्त वृत्तिक आख्या को प्रस्तुत करते हुए देवा मेला को सकुशल संपन्न कराने में योगदान निभाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

*मेगा लेजर-शो को देखने उमड़ी भीड़*

देवा मेला में आतिशबाजी प्रतियोगिता से पूर्व मेगा लेजर-शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें लेजर लाइटों द्वार सूफी संत के जीवन पर आधारित रही जिसे देखने के लिये कॉफी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक
दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम आर जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम, अनुराग सिंह, एसडीएम पूजा गुप्ता, ट्रेनी पीपीएस गरिमा पंत, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, बीडीओ देवा डॉ नेहा शर्मा, जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स आदि सहित देवा मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण, राय स्वरेश्वर बली उर्फ संजय बली, फव्वाद किदवाई, इकबाल मुव्वशिर किदवाई, संदीप सिन्हा, चौ. अशीरुद्दीन अशरफ, डॉ फर्रुख किदवाई आदि उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2061790
Total Visitors
error: Content is protected !!