Weather Forecast: धनतेरस और दिवाली जैसे त्यौहारों पर बारिश आपकी फेस्टीव वाइब का मजा किरकिरा नहीं करेगी. ऐसा आकलन भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का है. आईएमडी ने हफ्ते भर का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत उसने बताया कि देश भर में आगे कहां कैसी मौसम संबंधी परिस्थितियां रहेंगी.
आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, “अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.”
मौसम विभाग ने आगे कहा, “पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के आसार हैं.” पूर्वानुमान के मद्देनजर आईएमडी ने सभी नागरिकों को सलाह दी कि जरूरी सतर्कता बरतें और मौसम की गतिविधियों पर खास नजर रखें.”
हफ्ते भर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
विभाग ने जानकारी दी, “अगले सात दिनों तक देशभर में मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के साथ लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. भारत के बाकी हिस्सों में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. ज्यादातर हिस्सों में अगले हफ्ते भर आसमान साफ रहने की उम्मीद है.” ऐसे में समझा जा सकता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन बारिश आपके त्यौहार का मजा नहीं किरकिरा करेगी.
दरअसल, त्यौहारी मौसम में बारिश को लेकर चिंता इसलिए जताई जा रही थी क्योंकि पिछले 24 घंटों में देश में मौसम की हलचल जारी रही, जिसमें कई राज्यों में बारिश देखने को मिली. पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश हुई. दाना तूफान की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश भी देखने को मिली. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी तट और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश का अनुभव किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.
स्मॉग और प्रदूषण के मामले में ऐसी रहेगी स्थिति
स्मॉग और प्रदूषण का नाम लेते हुए जेहन में देश की राजधानी दिल्ली का नाम अव्वल होता है. दिल्ली में अनुमान है कि सोमवार (28 अक्टूबर) से प्रदुषण का स्तर पहले से खराब हो जाएगा. दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर और भी खराब होने की आशंका है. दिल्ली में 27 अक्टूबर की सुबह के समय आईटीआई जहांगीरपुर में 469, पूठ खुर्द में 459, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 431, नरेला में 428, रोहिणी सेक्टर 30 में 390, न्यू स्वरूप नगर में 379, लोनी में 377, प्रशांत विहार में 366, डीआईटी में 360, अलीपुर में 345, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 332, आनंद विहार में 324, कोहाट इन्क्लेव 322, कालकाजी 314, लाजपत नगर 304, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 304, ओखला फेज टू 301 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:
बच के रहना रे बाबा! ‘डिजिटल अरेस्ट’ पर PM नरेंद्र मोदी ने भी देश को किया आगाह, बताया यह फॉर्मूला!