कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी। देवा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरुवार को लोक गायिका अर्चना मिश्रा के लोक गीतों पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर खूब वाहवाही की। लोक गायिका अर्चना मिश्रा ने अपने राजस्थानी गीत रंगीलो मारो ढोलना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद, सादगी तो हमारी देखिये, ये चमक ये दमक आदि सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम ग्रुप के कलाकारों ने पेश किए।