{“_id”:”6712d9a459f94cec070e5024″,”slug”:”health-of-four-children-deteriorated-due-to-gas-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126508-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: प्रैक्टिकल के दौरान निकली गैस से चार बच्चों की बिगड़ी तबीयत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Sat, 19 Oct 2024 03:26 AM IST
विज्ञापन
बाराबंकी के जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचे बीमार छात्र आशीष व हर्षित। संवाद
Trending Videos बाराबंकी/सतरिख। थाना क्षेत्र सतरिख स्थित निजी विद्यालय में कक्षा छह के बच्चों को प्रैक्टिकल कराने के लिए लैब ले जाया गया। प्रैक्टिकल के दौरान निकली गैस की चपेट में आकर चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्कूल प्रशासन लैब में तत्वों की जानकारी देने के दौरान सफाई करते समय हादसा होने की बात कह रहा है। विज्ञापन
Trending Videos
सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सरीफाबाद स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह प्रैक्टिकल लैब में कक्षा छह के बच्चे गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वहां रसायन विज्ञान का प्रैक्टिकल करवाया जा रहा था। बच्चों के अनुसार गलत केमिकल डालने की वजह से जहरीली गैस बन गई और परखनली फट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैस की चपेट में आकर प्रतीक यादव (12) निवासी खपुरवा, आशीष (12) निवासी रसूलपुर, सत्यम अवस्थी (13) व हर्षित सिंह (13) निवासी दियानतनगर की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन स्कूल प्रशासन की ओर से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने आशीष व हर्षित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सत्यम व प्रतीक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्रधानाचार्य शिवकुमार प्रजापति के मुताबिक विज्ञान शिक्षक जेमिनी कुमार द्वारा प्रैक्टिकल कराए जाने के दौरान गैस के प्रभाव में आने से चार बच्चों को खांसी एवं सांस लेने में समस्या होने लगी थी। प्रबंधक उमेश मिश्रा ने बताया कि शिक्षक बच्चों को तत्वों के बारे में समझाने के लिए लैब ले गए थे। वहां रखे केमिकल की सफाई के दौरान हादसा हुआ है। हर्षित को अस्थमा की समस्या पहले से थी। इस वजह से अन्य बच्चे भी घबरा गए थे। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन