{“_id”:”67158206c841df0e6b0b2c54″,”slug”:”if-found-eligible-46-ayushman-cards-were-made-barabanki-news-c-315-1-slko1012-126645-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: पात्र पाए जाने पर 46 के बनाए गए आयुष्मान कार्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिलोकपुर में मरीजों को देखते चिकित्सक।
बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में पात्र पाए गए करीब 46 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। मेले में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार के आए। विज्ञापन
Trending Videos
जिले के सभी 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 3,355 मरीज देखे गए। इनमें पुरुषों की संख्या 11,331, महिलाओं की संख्या 1,123 और बच्चों की संख्या 901 रही। इनमें सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या 364 और बुखार के मरीजों की संख्या 199 रही। इसके अलावा गैस्ट्राे के 347, डायबिटीज के 227, त्वचारोग के 442, संदिग्ध टीबी के दस, खून की कमी के 238 और हाइपरटेंशन के 35 मरीज देखे गए। इस दौरान 88 लोगों की कोरोना, 18 लोगों की हेपेटाइटिस बी, पांच लोगों की हेपेटाइटिस सी, 92 लोगों की मलेरिया और पांच लोगों की डेंगू की जांच की गई। इसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। इस दौरान त्रिलोकपुर पीएचसी पर दवा लेने आईं राबिया, मोना आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा है। राजेंद्र ने बताया कि वह तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित हैं। इस पर चिकित्सक ने सभी की जांच कराकर दवाएं दीं। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मेले में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 86 चिकित्सक और 226 कर्मियों को लगाया गया था। विज्ञापन
विज्ञापन