कृष्ण कुमार शुक्ल (नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के 89 कृषकों के भ्रमण दल ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत अन्तर्राज्यीय भ्रमण/प्रशिक्षण हेतु गोविन्द बल्लभ पन्त कृशि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , पन्तनगर, उत्तराखण्ड के लिये प्रस्थान किया।कृषकों की बस को जिला पंचायत सदस्य राम सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर भ्रमण/प्रशि क्षण पर जिला सलाहकार कैलाशनाथ पाण्डेय एवं तकनीकी सहायक अनुरूद्ध कुमार भी उपस्थित रहे। कृषकों का यह भ्रमण दल 05 दिवसों तक गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, उत्तराखण्ड में आयोजित कृषि कुम्भ में प्रतिभाग कर विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन की तकनीकी के साथ ही फसल विविधीकरण, औद्यानिक खेती, मत्स्य पालन, मौन पालन, कुक्कुट पालन आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे और जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नई तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे।
कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कृषि से सम्बन्धित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में योजना के लक्ष्यों के अनुसार कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है जिससे किसान भाई अपनी पारम्परिक खेती के साथ ही विविधीकरण एवं नवोन्वेषी खेती की जानकारी प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करने के साथ ही क्षेत्र के अन्य किसानों को भी लाभान्वित कर सकें। माननीय जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा द्वारा भ्रमण पर जाने वाले कृषकों को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कृषकों से अपील की गई कि इस अन्तर्राज्यीय भ्रमण और प्रशिक्षण में उन्हें खेती सम्बन्धी जो भी जानकारी प्राप्त हो उसका अपने क्षेत्र के किसानों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अन्य किसान भी उनकी तकनीकी जानकारी का लाभ उठा सकें।