पंडित विमल कुमार शास्त्री के द्वारा दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर की गई प्राण प्रतिष्ठा
कृष्ण कुमार शुक्ल(नारद संवाद न्यूज़)
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के विकासखंड के ग्राम पंचायत मीतपुर में दुर्गा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद अवस्थी एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा आज ग्राम पंचायत मीतपुर में मां दुर्गा की सुंदर मूर्ति स्थापित की जा रही है। जिसमें लक्ष्मी गणेश दुर्गा माता की मूर्ति रखी गई है।कमेटी के सदस्यों के द्वारा पंडाल सजाकर डेकोरेट किया गया है। कमेटी के सदस्य विवेक कुमार त्रिवेदी, प्रांशु त्रिवेदी, सुधांशु मिश्रा,रोहित मिश्रा,दीपक दीक्षित, अनिल अवस्थी, सचिन त्रिवेदी आदि की उपस्थिति में पंडित विमल कुमार शास्त्री गणेशपुर के द्वारा वैदिक मंत्रो से पूंजन कर प्राण प्रतिष्ठा मां जी की कराई गई है।उसके उपरांत ग्राम वासियों के द्वारा माँ दुर्गा जी का पूजा पाठ किया गया। रात में भव्य जागरण भी किया जाएगा।पंडित विमल कुमार शास्त्री ने बताया कि ग्राम पंचायत मीतपुर में 23वां जागरण अबकी बार होगा,जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पूजन दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इसी क्रम में निजामुद्दीन पुर, दुर्गापुर, हरीनारायणपुर सहित कई ग्राम पंचायत में माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है जिसमें प्रतिदिन पूजा अर्चना जागरण ग्रामीणों के द्वारा की जाएगी।