Naradsamvad

उखरा में बेखर हुए परिवारों की मदद के लिए सपा नेता डॉ जितेंद्र यादव ने बढ़ाएं हाथ

फर्रुखाबाद – विधानसभा अमृतपुर ब्लाक मोहम्मदाबाद थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में ग्राम समाज की जमीन पर बने 25 मकानों को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही कर बुल्डोजर बुलडोज़र द्वारा ध्वस्त कर दिया था जिसके पीड़ित लोग अपना घर मकान छोड़कर खुले आसमान के नीचे आ गये है बेखर हुए परिवारों की मदद के लिए सपा नेता डा. जितेन्द्र सिंह यादव ग्राम उखरा पहुंचे और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आये |
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधान सभा प्रभारी डा0 जितेन्द्र सिंह यादव सैंकड़ों पार्टी के पदाधिकारियों को साथ लेकर उखरा गांव पहुँचे  जहां ध्वस्त हुए मकानो की जमीनी हकीकत को जाना और ग्रामीणों से बातचीत की डा. जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा पीड़ित परिवारों में अनिल कुमार, रामकुमार, कृष्ण कुमार, बृह्मकिशोर, बबलू, विट्टन देवी, रामश्री, मौर्याश्री, को आर्थिक मद्द की गई वहीं प्रवीणा पुत्री अनिल कुमार की पुत्री की शादी कराने की जिम्मेदारी ली, व पीड़ित परिवारों के घर बनवाने के हेतु हर संम्भव न्याय दिलाने एवं मद्द करने का भरोसा दिलाया तथा खाना व बीमार लोगों के लिए दवा आदि कराने की जिम्मेदारी ली |
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर , जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप सिंह , भोला यादव,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सलोवा अध्यक्ष अनुराग यादव, सहित पार्टी के सैकडों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558774
Total Visitors
error: Content is protected !!