प्रदर्शन करते जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग
कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।कस्बा रामनगर में बीते सोमवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ा भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस के दौरान हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई।इस दौरान पुलिस टीम जुलूस के साथ सतर्कता से मौजूद रही रात दस बजे कस्बे में चौदह वर्षीय बच्ची शमा पुत्री इश्तियाक ट्रक की चपेट में आ गई बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जुलूस से घर लौट रहे लोग फिर से जमा हुए और जिम्मेदार कौन कहकर आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।लोगों का कहना था कि प्रशाशन ने कस्बे में बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया था किंतु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठौर व सिपाही दिनेश पाल ने बड़े वाहनों को छूट दे दी दोनों तरफ से बड़े वाहन पास होने लगे तभी ये घटना हुई।पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद भी लोगों का गुस्सा नहीं थम रहा था।सूचना पाते ही एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को शांत कराया।दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। क्षेत्राधिकार रामनगर जगत राम कनौजिया ने बताया लापरवाही बरतने के कारण कस्बा प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है।