Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
करहल सीट पर उपचुनाव: सैफई में हवन पूजन के बाद तेज प्रताप ने किया नामांकन शिक्षिका के घर चोरी: चोर का हैरान करने वाला खुलासा- रेलबाजार थानेदार ने 25 लाख के जेवर बरामद कर बेच दिए फ्लाइट्स में बम की धमकी पर लीगल एक्शन लेगी सरकार: एविएशन मिनिस्टर बोले- दोषियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालेंगे; अब तक 100 धमकियां मिल चुकीं Barabanki News: 45 करोड़ से हेतमापुर से सूरतगंज तक सड़क सात मीटर चौड़ी होगी आईएचजीएफ दिल्ली मेला: युद्ध के बीच इस्राइल से खुशियों के ऑर्डर, मुरादाबाद के निर्यातकों के चेहरे खिले करहल उपचुनाव 2024: तेज प्रताप यादव आज करेंगे नामांकन, रामगोपाल पहुंचे मैनपुरी; बसपा को लेकर कही ये बड़ी बात

हैदरगढ़- ब्लॉक में मनरेगा में महिलाओं की लगाई जा रही फर्जी हाजरी- 27 सितंबर को पूरे दिन हुई बारिश फिर भी ब्लॉक में 429 लेबरों ने किया काम……

हर मास्टर रोल में 4 से 6 महिलाओं की लगाई जा रही फ़र्ज़ी हाजिरी- डीएम से शिकायत

पूरे दिन हुई बारिश के बाबजूद भी 69 मास्टर रोलों पर हुआ काम-एक ही फोटो को बार बार अपलोड करके लगाई जा रही फ़र्ज़ी हाजिरी

राघवेन्द्र मिश्रा(नारद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी।हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत गौरा में बीते शुक्रवार को बारिश होने के बावजूद भी मास्टर रोल नंबर 4566 पर 9 लेबरों ने काम किया ,जिनमें से पांच महिलाएं हैं,जिनका फोटो भी नही अपलोड किया गया साथ ही NMMS पोर्टल पर महिलाओं की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में मास्टर रोल नंबर 4567 में भी समान (सेम/एक ही)फोटो अपलोड कर 10 लेबरों को उपस्थित दिखाया गया है जिसमें चार महिलाएं और छह पुरुष की हाजिरी लगाई गई है फोटो में कहीं पर भी महिला दिखाई नहीं दे रही है मास्टर रोल नंबर 4568 में भी पंचायत मित्र आशा देवी द्वारा 10 लेबरों की उपस्थित दिखाई गई है जिनमें से तीन महिलाओं की फर्जी हाजरी लगाई है जो की फोटो में नहीं दिख रही है। मास्टर रोल नंबर 4586 में नाथू के घर से रामसागर के खेत से होते हुए भैरवनाथ बाबा मंदिर तक चक मार्ग पटाई में पंचायत मित्र आशा देवी द्वारा 10 लेबरों की उपस्थिति दिखाई तो गई जिनमें से चार महिला और 6 पुरुष है महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को एक बड़े पैमाने पर ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिली भगत से हैदरगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा फर्जी महिला हाजिरी लगाने का कार्य किया जा रहा है ।पंचायत मित्र और प्रधान व सचिव की मिली भगत से यह खेल धड़ले से खुलेआम खेला जा रहा है सरकारी पोर्टल पर लगातार महिलाओं की फर्जी हाजरी लगाने का कार्य किया जा रहा है।

 

 

अब पढ़िए दूसरी ग्राम पंचायत का सेम्पल,ग्राम पंचायत कमेला में भी महिला मेट शिवलली द्वारा महिला हाजिरी के नाम पर बड़ा गोलमाल किया जा रहा है मास्टर रोल नंबर 4434 में शिव लली द्वारा 10 लेबरों की हाजिरी लगाई गई है 6 पुरुष 4 महिलाएं हैं जबकि फोटो में किसी भी महिला का फोटो नहीं दिख रहा है मास्टर रोल 4435 में भी इस फोटो को फिर से अपलोड कर 10 लेबरों में छह पुरुष व 4 महिलाओं की फर्जी हाजिरी महिला मेट शिव लली द्वारा एनएमएमएस पोर्टल पर लगाई गई है। मास्टर रोल नंबर 4436 में भी महिला मेट शिवलली ने 10 लेबरों की उपस्थिति दिखाई जिसमें पांच पुरुष व पांच महिलाओं की फर्जी हाजिरी लगाई गई है

जबकि पोर्टल पर अपलोड फोटो में कहीं पर भी महिला काम करते हुए नजर नहीं आ रही है। मास्टर रोल नंबर 4596 में महिला मेट शिव लली द्वारा 10 लेबरों की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें सात पुरुष व तीन फर्जी महिलाओं की हाजिरी लगाई गई है। ब्लॉक में पूरे दिन बारिश हुई उसके बावजूद भी मनरेगा में काम हुआ। यहां एक तरफ बारिश होती रही ,तो एक तरफ प्रधान के साथ मिलकर महिला मेट व पंचायत मित्र ने महिलाओं की हाजिरी फ़र्ज़ी लगाने का काम जारी रखा।फोटो में कहीं पर भी महिला नही दिख रही हैं किसी फोटो में 6 लेबर हैं तो किसी मे 7 लेवर ही दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को लगातार हैदरगढ़ ब्लॉक में चूना लगाया जा रहा है। महिलाओं की फर्जी हाजिरी भी लगाई जा रही है। जहां एक ओर सरकार रोजगार देने की बात करती है तो वही प्रधान सचिव एडीओ पंचायत सहित ब्लॉक के तमाम अन्य अधिकारी सरकार के वादों को खोखला करने में कतई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, यही बो कारण है कि जमीनी स्तर पर सरकार की जिरो टालरेंस बाली सख्ती नही देखने को मिल रही है,बल्कि मनरेगा में महिलाओं की फर्जी हाजिरी लगवा कर पैसे का भुगतान कराकर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं।
बारिश के बावजूद भी 27 सितंबर को 23 ग्राम पंचायत में 69 मास्टर रोलों पर 429 लेबरों ने काम किया है अगर बारीकी से जांच हो जाए तो ब्लॉक के कई भ्रष्ट अधिकारी फ़र्ज़ी हाजिरी के मामले में लिपे में आ सकते हैं। फिलहाल महिलाओं की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में किया जा रहे हैं बड़े फर्जीबाड़े की शिकायत जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से की गई है। समाचार प्रकाशन के बाद क्या ब्लॉक के अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करेंगे या फिर हिस्सा बाटते ही रहेंगे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

613689
Total Visitors
error: Content is protected !!