Naradsamvad

कोतवाली नगर पुलिस टीम नें 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल

बाराबंकी।वादी बच्चालाल पुत्र शिवदास व मीरा देवी पत्नी वेदप्रकाश निवासीगण सुरसरण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा थाना कोतवाली नगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि रेखा देवी पत्नी सुनील गौतम निवासी ग्राम शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी अपने आपको रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड की एजेन्ट बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर अधिक ब्याज का लालच देकर रुपये जमा कराए गए जबकि पूरे रुपयों को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 797/2024 धारा 316(2)/318(4) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज फर्जी रिच डायमन्ड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों रेखा उर्फ धर्मावती पत्नी सुनील कुमार गौतम निवासी शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी (एजेन्ट) शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र लालचन्द्र वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी (डायरेक्टर)सौरभ वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट बन्नी खरैला थाना मानपुर जनपद सीतापुर (ब्रान्च मैनेजर) उपेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी सादुल्लापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी (आफिस असिस्टेण्ट)अंकित कुमार यादव पुत्र रामहर्ष निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी (फील्ड वर्कर) को आवास विकास, LIC बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 28 अदद पासबुक, 07 अदद डायरी, 01 अदद कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया। पुलिस कि पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एल.आई.सी. आफिस के निकट आवास विकास स्थित सांई प्लाजा में रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर जनता के भोले भाले व कम पढ़े लिखे लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाता खुलवाने के पश्चात पैसा जमा कराया जाता है तथा लोगों से जो पैसा प्रति महीना जमा किया जाता है उसे अभिलेखों में कम अंकित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1200-1300 लोगों से पैसा जमा किया गया किन्तु किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558727
Total Visitors
error: Content is protected !!