रिपोर्ट/के के शुक्ल /अंजनी अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।लोधेश्वर महादेवा में शिवार्चन तालाब पर विगत एक सप्ताह से चल रहे निर्माण कार्य को तहसील रामनगर के नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने खड़े होकर जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। बता दें कि शिवार्चन तालाब में विगत एक सप्ताह से लगातार रात दिन हो रहे निर्माण कार्य को शुक्रवार शाम करीब 5:00 रामनगर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ,राजस्व लेखपाल गुरशरण, वीर सिंह पुलिस सुरक्षा कर्मी दीवान देवेंद्र सिंह ,राजेश सिंह के साथ जाकर अवैध नव निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में नायब तहसीलदार अभिषेक ने बताया कि उक्त जमीन का न्यायालय में वाद चल रहा है न्यायालय ने नवीन निर्माण कार्य को न होने से संबंधित आदेश दिया था। जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई कि न्यायालय के निर्देश के बाद भी रात दिन निर्माण कार्य चल रहा है जिसे संज्ञान में लेकर इस पर कार्यवाही की गई है। जब नायब तहसीलदार से पूछा गया कि न्यायालय के रोकने के आदेश को पुलिस चौकी महादेवा को भी सूचना रही होगी तो इस संबंध में कहा कि चौकी प्रभारी महादेवा दिन में निर्माण कार्य होने की बात नकार रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति द्वारा इस भूमि पर निर्माण कार्य भविष्य में बिना किसी निर्णय के किया जाता है तो आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उपस्थित लोगों ने बताया कि उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान राजन तिवारी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था उन्होंने खेमराज से 80 फुट बैनामा में जमीन लिया था । खेमराज उक्त भूमि को अपना बता रहे थे जिससे इस भूमि को कई लोगों ने बैनामा लिया।अब सवाल यह उठता है कि जब गाटा नंबर 54 आबादी के रूप में उक्त भूमि दर्ज है तो ऐसी दशा में खेमराज ने लोगों को बैनामा क्यों किया ?यह कहीं ना कहीं प्रशासन की कमी है।बता दें आखिर 54 नंबर आबादी की जमीन को खेमराज ने किस आधार पर लोगों को बैनामा किया जिसका खामियाजा आज बैनामा कराने वाले लोग भुगत रहे हैं।