Naradsamvad

शरीफाबाद की टीम ने फाइनल की जीती ट्रॉफी -भुजियामऊ की टीम को 42 रनों से पराजित कर वापस घर भेजा…..

दस ओवर के मैच में भुजियामऊ की टीम 37 रन पर आल ऑउट…..

रिपोर्ट-अरविंद सिंह नायक( नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)

शरीफ़ाबाद गांव में चल रहे टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच था बीते चार सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत कमेटी द्वारा की गई थी जिसका आज फाइनल मुकाबला शरीफाबाद टीम और भुजियामऊ की टीम के साथ था। आज फाइनल मैच के मुकाबले में शरीफाबाद की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भुजियामऊ टीम को 79 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भुजियामऊ की टीम ने 10 ओवर के मैच में पूरी टीम 37 रन बनाकर आल आउट हो गयी। शरीफाबाद की विजेता टीम को कमेटी द्वारा ग्यारह सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया। तो वहीं उपविजेता टीम को भी तीन सौ रुपये से सम्मानित किया गया। इस दौरान दोनों टीम के कप्तान विश्व नाथ यादव,शिवा तिवारी के साथ उनकी टीम और कमेटी के सदस्य अरविंद यादव,हरिश्चंद्र रावत,घनश्याम यादव,भल्ला सिंह (बसपा नेता),संजय सिंह(भाजपा नेता),सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877483
Total Visitors
error: Content is protected !!