Naradsamvad

[post-views]

बिना लाइसेंस के चला रहे दो मेडिकल स्टोर को औषधि निरीक्षक नें किया सील 

 

बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट मण्डल अयोध्या आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच हेतु आज सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिसबल दिलावलपुर चौकी के साथ ग्राम सरोहा पो0 अशरफपुर थाना असन्द्रा तहसील राम सनेही घाट में दो बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की गयी, जिन्हें राममगन पुत्र बिरजू यादव निवासी पूरे मुरली पो0 पटरंगा फैजाबाद एवं मनोज कुमार दुबे पुत्र श्री भल्लर दुबे निवासी ग्राम व पो0 बेलपुर तहसील राम सनेही घाट बाराबंकी द्वारा संचालित किये जा रहे थे मौके पर राममगन द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर से लगभग 33000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये साथ ही मनोज कुमार दुबे द्वारा संचालित किये जा रहे मडिकल स्टोर से 81000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये परिक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1235921
Total Visitors
error: Content is protected !!