अनुराग राजू मिश्रा-यूपी हेड नारद संवाद एजेंसी
दबंगों ने हथियारों के दम पर काटी फसल,रोकने आए किसान को जान से मारने की नियत से दौड़ाया
रामगंगा नदी में कूद कर किसान ने बचाई जान
शाहजहांपुर(अल्हागंज)एक तरफ योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भूमाफियाओं पर लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन जनपद के थाना अल्हागंज की पुलिस ने मर्डर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठिगरी के मझरा कोली में राकेश सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर बताया कि ग्राम कोली में इसके परिवार के नाम जमीन है।जब गेहूं की फसल तैयार हुई तो विजेंद्र सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी तालिग्राम जिला कन्नौज तथा कोठा मंझा निवासी देवेश पुत्र पप्पू,मनोज तथा सुरजीत पुत्र छविनाथ हथियारों के साथ आकर कंबाइन से फसल कटवाने आ गए।जब राकेश सिंह ने मना किया तो दबंगो ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर हमला कर दिया।
पीड़ित ने किसी तरह रामगंगा में कूद कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित ने बताया कि उसने अल्हागंज थाने में सूचना दी थी डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन बिना कोई कार्यवाही किए वापस लौट गई। पीड़ित ने बताया कि 300 कुंतल गेहूं दबंग काट कर ले गए।
एक तरफ अज्ञात लाशें मिलने से पुलिस की किरकिरी हो रही है वहीं अल्हागंज पुलिस माफियाओं को बढ़ावा देकर खुलेआम मर्डर करवाने को उतारू है पीड़ित ने अल्हागंज पुलिस से डायल 112 तक को सूचना दी डायल 112 मौके पर पहुंची लेकिन दर्जनों असलाहधारियों को देखकर डायल 112 की टीम ने बैरंग लौटना ही मुनासिब समझा जब पीड़ित ने विरोध किया तो हाथों असलाह लिए दबंग पीड़ित को दौड़ाने लगे और मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
वायरल वीडियो में पीड़ित युवक प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है वहीं आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा रहे हैं।