प्रयागराज39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज। करछना के इसोट गांव में युवक की निर्मम हत्या के मामले में दो दिन बाद भाजपा विधायक ने मुआवजे का मरहम पीड़ित परिवार को लगाने पहुंचे। उसने साथ तहसील व ब्लॉक अफसर भी मौके पर पहुंचे। भाजपा विधायक पियूष रंजन निषाद ने परिवार को आवास सहित आर्थिक मदद का सर्टिफिकेट सौंपा है। इस दौरान मौजूद अफसर व स्थानीय समाज सेवियो ने मृतक के बच्चों की शिक्षा का भी जुम्मा संभालने का वादा किया है।
विधायक पीयूष रंजन निषाद ने परिवार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया। इनमें आवासीय पट्टा, दो प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र शामिल हैं। साथ ही पारिवारिक योजना के तहत 30,000 रुपये और मृतक आश्रित योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए 4,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता का प्रमाण पत्र दिया गया।
पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद सपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विपक्षी दलों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
स्थानीय निजी स्कूल के प्रबंधक कपिल तिवारी ने मृतक के बच्चों को 12वीं तक की निःशुल्क शिक्षा देने का वादा किया है। इसमें कॉपी-किताब समेत सभी जरूरी सामान भी शामिल है।
विधायक निषाद ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं। कृषि पट्टा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वह इस परिवार के साथ एक अभिभावक और बेटे के रूप में हमेशा खड़े रहेंगे।


