लखनऊ में चारबाग स्थित मवैया के एक अपार्टमेंट में बिना विद्युत नेटवर्क विकसित किए पांच किलोवाट का कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन देने के मामले में लेसा (LESA) ने सख्त कार्रवाई की है। जीटीआई उपकेंद्र के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार वर्मा को निलंबित कर
.
मामला उस वक्त उजागर हुआ जब अपार्टमेंट की निवासी मधु यादव ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया। लेकिन SDO और JE ने यह कहते हुए कनेक्शन देने से इनकार कर दिया कि अपार्टमेंट में न तो बिजली लोड स्वीकृत है और न ही कोई नेटवर्क तैयार किया गया है।
मधु यादव ने इस विरोधाभास की शिकायत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल से की। एमडी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया। जांच में सामने आया कि JE मनोज वर्मा ने पूर्व राज्यमंत्री को अवैध रूप से पांच किलोवाट का कॉमर्शियल कनेक्शन दे दिया था, वह भी बिना ट्रांसफॉर्मर और लाइन डाले।
जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कनेक्शन काटा गया और JE को निलंबित कर दिया गया। अब यह मामला अन्य दोषियों की भूमिका की जांच के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।