Naradsamvad

श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल 

रामनगर बाराबंकी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों द्वारा सुबह भगवान श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना के बाद सुंदर कन्हैया डोल सजा कर नगर दर्शन हेतु पालकी शोभायात्रा निकाली गई।गाजे बाजे सहित निकले कन्हैया डोल पर नगर वासियों द्वारा हर्ष से पुष्प वर्षा कर आरती पूजा व कन्हैया जी को भोग लगाया गया।हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल के जयघोष के साथ भक्तों ने पालकी को कंधे पर धारण कर पूरे कस्बे में भ्रमण कराया।कोतवाली के बजरंगबली मंदिर पर कोतवाल रत्नेश पांडेय सहित समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा भक्तिपूर्वक कान्हा का पूजन दर्शन किया गया।भक्तिमय परिवेश में डोल के आगे आगे चल रहे घुड़सवार बाजे पर नृत्य करते सैकड़ों नगरवासी व उन्हें खिड़कियों से झांकती माताएं बहनें सब की सब कृष्ण भक्ती के रस में सराबोर दिखे।इस शोभायात्रा में हजारों नगरवासी शामिल रहे जिनकी सुरक्षा में रामनगर पुलिस टीम सतर्कता से मौजूद रही।मंदिर के पुजारी जी की अगुवाई में पंडित अनूप पांडे सुरेश शास्त्री युगांत शुक्ला आदि सैकड़ों कान्हा प्रेमियों द्वारा सामाजिक सहयोग से प्रेमपूर्वक छः दिवसीय कार्यक्रम को कुशलता से पूर्ण किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

419410
Total Visitors
error: Content is protected !!