Naradsamvad

प्राथमिक विद्यालय कुरथरा के प्रधानाध्यापक को बी एस ए ने किया निलंबित

 

रामनगर बाराबंकी।बुधवार को शिक्षकों की लापरवाही के चलते प्राथमिक विद्यालय कुरथरा का एक बच्चा स्कूल में ही बंद रह गया था जिससे शिक्षा विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी।जिसके चलते गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामनगर के साथ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के कुरथरा जांच करने पहुंचे। जहां पर स्कूल में कई कमियां नजर आई। परिसर में फैली गंदगी को देखकर बी एस ए का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया। प्रधानाध्यापक सुरेश चंद की लापरवाही को देखकर उनको निलंबित कर दिया गया।साथ ही बीईओ कार्यालय पर अटैच किया है।ज्ञात हो कि त्रिलोकपुर के कुरथरा स्कूल में छुट्टी होने के बाद कक्षा 2 के छात्र अरहान को विद्यालय में बंद करके सभी अध्यापक अपने घर चले गए। काफी देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी जानकारी उनके परिजनों व शिक्षकों को दी गई। करीब 3 घंटे बाद सूचना पाकर पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला।मीडिया की खबरों का संज्ञान लेकर आज बी एस ए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

419503
Total Visitors
error: Content is protected !!