Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

खेत से वापस घर जाते समय बंधे से नीचे ट्रैक्टर पलटा चालक की दबकर मौत

 

 

 


रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के महादेवा चौकी अंतर्गत सोमवार को करीब 3:00 बजे पुरैना पुल के पास बंधे पर खेत की जुताई कर वापस घर जाते समय ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ अनियंत्रित होकर बांध के नीचे पलट गया जिससे चालक राम मूरत पुत्र श्यामलाल उम्र 35 निवासी नरायनपुर की सोनालिका ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।लोगों की सूचना पर मौके पर महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।बता दे मृतक राम मूरत के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिसमें पुत्र ओम की उम्र 8 वर्ष और पुत्री सोनी 6 वर्ष सपना 4 वर्ष व रचना 2 वर्ष की है जिनका पालन पोषण पिता के ही सहारे चल रहा था। ज्ञात हो कि विगत वर्ष अक्टूबर माह में मृतक की पत्नी मंजू की भी सुमली नदी में डूब कर मौत हो गई थी।अब माता-पिता दोनों की मौत हो जाने पर बच्चे अनाथ हो गए हैं इनका पालन पोषण अब राम सहारे ही होगा। महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को भेज दिया गया है, रात्रि में पीएम नहीं हो सका था,आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387357
Total Visitors
error: Content is protected !!