Naradsamvad

खेत से वापस घर जाते समय बंधे से नीचे ट्रैक्टर पलटा चालक की दबकर मौत

 

 

 


रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के महादेवा चौकी अंतर्गत सोमवार को करीब 3:00 बजे पुरैना पुल के पास बंधे पर खेत की जुताई कर वापस घर जाते समय ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ अनियंत्रित होकर बांध के नीचे पलट गया जिससे चालक राम मूरत पुत्र श्यामलाल उम्र 35 निवासी नरायनपुर की सोनालिका ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।लोगों की सूचना पर मौके पर महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।बता दे मृतक राम मूरत के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिसमें पुत्र ओम की उम्र 8 वर्ष और पुत्री सोनी 6 वर्ष सपना 4 वर्ष व रचना 2 वर्ष की है जिनका पालन पोषण पिता के ही सहारे चल रहा था। ज्ञात हो कि विगत वर्ष अक्टूबर माह में मृतक की पत्नी मंजू की भी सुमली नदी में डूब कर मौत हो गई थी।अब माता-पिता दोनों की मौत हो जाने पर बच्चे अनाथ हो गए हैं इनका पालन पोषण अब राम सहारे ही होगा। महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को भेज दिया गया है, रात्रि में पीएम नहीं हो सका था,आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873451
Total Visitors
error: Content is protected !!