Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Farmers are troubled by the irrigation crisis in Jaunpur | जौनपुर​​​​​​​ में सिंचाई की संकट से किसान परेशान: 35 नलकूप बंद होने से फसलों पर खतरा, डीएम से ट्यूबवेल की मरम्मत कराने की मांग – Jaunpur News रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News
[post-views]

बाराबंकी पुलिस ने 16 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


बाराबंकी।जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा शुक्रवार को 16 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 47 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

रामनगर पुलिस ने तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

शुक्रवार को रामनगर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अभियुक्त सुमानी पुत्र कल्लू निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 362/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

थाना हैदरगढ़ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज मु0अ0सं0- 218/24 धारा 304/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त शिवशंकर प्रजापति पुत्र स्व0 अहरवादीन, जितेन्द्र उर्फ सुशील पुत्र शिवशंकर निवासीगण ग्राम पूरे बघेल थाना हैदरगढ़ को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद लाठी (बांस) बरामद किया गया।
कोतवाली नगर पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज मु0अ0सं0- 546/24 धारा 323/504/506/452/307 भादवि में वांछित अभियुक्तगण अनुराग मिश्रा,आयुष मिश्रा पुत्र सत्येन्द्र मिश्रा निवासीगण ग्राम पल्हरी थाना कोतवाली नगर,गोलू मिश्रा पुत्र गुड्डू मिश्रा निवासी विरवा थाना बन्थरा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुर्सी पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान किया बरामद
थाना कुर्सी पुलिस टीम मु0अ0सं0 196/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तागण सुमन पत्नी सुधीर निवासिनी ग्राम बहदुरापुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर, सरस्वती पत्नी अरविन्द,फूलमती पत्नी पुनऊ निवासिनी मास्टर बाग जौरौरा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं के कब्जे से चोरी की तीन अदद लाकेट पीली धातु, एक जोड़ा कंगन सफेद धातु व 400/- रूपये नकद बरामद किया गया।

थाना कोठी पुलिस ने 03 जुआरियों को किया गिरफ्तार-

थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तगण सगीर पुत्र नसीर , अनवर पुत्र मो0 साबिर,जुबेर पुत्र राजू निवासीगण कस्बा व थाना कोठी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 4750/- रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 224/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

थाना कुर्सी पुलिस द्वारा एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया

थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 195/2024 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

कोतवाली नगर पुलिस ने 05 वर्षीय बच्चे को मात्र 05 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया  

कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नई बस्ती पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में 05 वर्षीय बच्चे के अपने अपने घर के बाहर से गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे की बरामदगी हेतु अथक प्रयास कर मात्र 05 घण्टे के अन्दर बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1190018
Total Visitors
error: Content is protected !!