पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया
कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में यातायात कार्यालय का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया। यातायात कार्यालय से नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाराबंकी जनपद के प्रमुख चोराहों, मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग की जा रही है।इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कन्नौजिया, यातायात प्रभारी रामयतन यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।