कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद
बाराबंकी।4जून को बाराबंकी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम नवीन मंडी से आ गए हैं। जिसमें इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के युवा प्रत्याशी तनुज पुनिया पुत्र पी एल पुनिया ने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को (215704) दो लाख पंद्रह हजार सात सौ चार वोटों से हरा दिया। कांग्रेस के तनुज पुनिया को 719927 कुल मत प्राप्त हुवे ,तो भाजपा की प्रत्याशी राजरानी रावत को कुल 504223 मत मिले हैं।
मतगणना में करीब 32 चक्र संपन्न हुए।शुरुवाती पहले ही चक्र की मतगणना में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बड़ी बढ़त बना ली थी इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कही नहीं देखा। कांग्रेस को जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों में भाजपा से ज्यादा वोट मिले हैं।बाराबंकी लोकसभा सीट में कुल 19,18,791 मतदाता हैं. जिनमें से 12,85,389 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बता दें तनुज पुनिया 2019 के लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर थे। इनके पिता व सेवानिवृत आईएएस डॉ. पीएल पुनिया वर्ष 2009 में बाराबंकी से कांग्रेस के सांसद चुने गए थे। सोमवार को परिणाम आने के बाद कांग्रेस और सपा के खेमे में जश्न का माहौल देखा गया। तनुज को 55% से अधिक वोट मिले हैं।कुर्सी में तनुज पुनिया को 154338 राजरानी रावत को 109064 मत प्राप्त हुवे जीत अंतर 45274 का रहा।रामनगर में तनुज पुनिया को 128968 मत तो राजरानी रावत को 95999 मत मिले।जिसमे जीत का अंतर 32969 रहा।बाराबंकी में तनुज पुनिया को 152939 मत तो
राजरानी रावत को 93616 मत मिले जिसमे जीत अंतर 59323 रहा।जैदपुर में तनुज पुनिया को 161668 मत राजरानी रावत को सिर्फ 103640 मिले।जीत अंतर 58028 रहा।हैदरगढ़ में तनुज पुनिया को 115492 तो राजरानी रावत को 97905 मत मिले।जीत अंतर 17587 रहा।सबसे कम जीत का अंतर विधानसभा हैदरगढ़ का रहा
सबसे अधिक जीत बाराबंकी सदर से रही।
वही तीसरे नंबर पर शिव कुमार दोहरे बसपा प्रत्याशी को 39177 मत मिले।मत गणना के 32 चक्रों के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया।तनुज की जीत का जश्न कांग्रेस कार्यकताओं ने बाराबंकी में जगह जगह गोले दाग कर मिठाई बांट कर मनाया।