Naradsamvad

गन्ने के खेत में आग बुझाने गए पीआरबी दरोगा को लू लगने से दर्दनाक मौत

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।एक किसान के गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाने के लिए करीब एक किलोमीटर पैदल गए दरोगा को चिलचिलाती गर्मी की वजह से लू लग जाने के चलते मूर्छित होकर गिर गया। जिसे सहयोगी सुरक्षा कर्मियों ने रामनगर सामुदासीयिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए दरोगा की हालत नाजुक होने पर बाराबंकी जिला चिकित्सालय भेजा। वहां पर इलाज के दौरान दरोगा की मृत्यु हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रानगर क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा मजरे कुम्हरवा निवासी पप्पू सिंह के गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई। जिसकी जानकारी 112 पीआरबी व अग्नि समन को दी गई। 112 के दरोगा 55 वर्षीय अनिल कुमार शुक्ला, सिपाही कमलेश मौर्य व चालक संतोष कुमार मिश्रा के साथ आग बुझाने के लिए गए। लेकिन गन्ने के खेत तक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण करीब 1 किलोमीटर पैदल तपती धूप में सभी कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। वापस लौटते समय दरोगा की हालत गंभीर होने लगी। तेज तापमान की वजह से उल्टी होने लगी ।जिससे वह मूर्छित हो गए। ग्राम नचना के निकट पेट्रोल पंप पर अनिल कुमार शुक्ला दरोगा को ले जाकर के बचाव के उपाय किए गए जो नाकाफी रहे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर तबीयत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जानकारी पाते ही एस एस आई चंद्रहास मिश्र सीएससी पहुंचकर समुचित चिकित्सा व्यवस्था करवाने में लग गए। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि 112 सरकारी वाहन की ए सी काफी समय से खराब है तथा मरम्मत कार्य भी समय-समय पर नही होता है। अत्यधिक ताप के चलते 112 पीआरबी जवान का कई दिनों से खान पान सही ढंग से नहीं हो पा रहा था।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424365
Total Visitors
error: Content is protected !!