Naradsamvad

बिना लाइसेन्स के अतिशबाजी का विस्फोटक सामग्री बेचने वाले लोधौरा निवासी शाह मोहम्मद को न्यायाधीश ने सुनाई दस वर्ष की सजा

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

 बाराबंकी। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए “Operation Conviction” कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की गई है।इसी क्रम में थाना रामनगर पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 59/2016 धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त शाह मोहम्मद उर्फ शान मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर जनपद बारबंकी को उपरोक्त धाराओं में न्यायालय जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा दोष सिद्ध करते हुए, अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। उपरोक्त अभियोग पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अन्य जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है।दिनांक 09.03.2016 को थाना रामनगर पर वादी उ0नि0 रवि कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त शाह मोहम्मद उर्फ शान मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन के विरूद्व बिना लाइसेन्स के अतिशबाजी का विस्फोटक सामग्री बरामद होना, जिसके सम्बन्ध में सूचना दी गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 59/2016 धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।पुलिस अभियोजन टीम जो इस प्रकार है, अमित अवस्थी डी0जी0सी0, अरविन्द राजपूत ए0डी0जी0सी0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बाराबंकी,निरीक्षक आशुतोष मिश्र प्रभारी मॉनीटरिंग सेल,उ0नि0 रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेलहे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल,म0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल,का0 आदर्श कुमार मिश्र, का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल,हे0का0 ज्ञानवर्धन पैरोकार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी,कोर्ट मो0 म0का0 नीतू निषाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बाराबंकी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558902
Total Visitors
error: Content is protected !!