रिपोर्ट/कृष्ण गोपाल सोनी नारद संवाद
जैदपुर / बाराबंकी । दिनोदिन बढ़ते भीषण गर्मी के कहर ने लोगो को जबरन अपने अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है अब हालात यह होने लगे है की सड़को पर 11 बजे के बाद एकदम सन्नाटा जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगती है बिक्री न होने के अभाव में दुकानदारों के चेहरे भी मायूस होने लगे है । उक्त के संदर्भ में कस्बे के कपड़ा , रेडीमेड गारमेण्ट, बर्तन विक्रेता , इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण फ्रीज कूलर , पंखा , फल , किराना एवं सब्जी विक्रेताओं का कहना है की दुकानदारी के हालात दिनोदिन खराब होते जा रहे है आलम यह है की सुबह से शाम तक घर के खर्चे तक के दाम नहीं आ पाते है । भीषण गर्मी के कहर ने सबको हिलाकर कर रख दिया है क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग इस प्रचंड गर्मी से त्रस्त हो चुके है वही मौजूद समय में डाक्टरों की तो बल्ले बल्ले है प्राइवेट क्लीनिकों एवं अस्पतालों में बुखार , उल्टी दस्त डायरिया जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आने लगी है । मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं है ।