Naradsamvad

महिला को सर्प ने डसा, काफी उपचार के बाद बची जान

रिपोर्ट/अंजनी अवस्थी

बाराबंकी।गुरुवार की रात लगभग 8 बजे भेदुवा बहरेला निवासी पार्वती पत्नी राम नेवाज को जहरीले सांप ने काट लिया। हालत गंभीर होने पर परिवारीजन मरीज को लेकर सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचे जहां इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अनिरुद्ध पाण्डेय और अधीक्षक डाक्टर अमरेश वर्मा, डॉक्टर अनूप सैनी ने टीम के साथ लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास किया। जिसके उपरांत मरीज की हालत में सुधार हुआ। डॉक्टर अनिरुद्ध पाण्डेय एमबीबीएस डॉक्टर है जो की सरकारी अस्पताल रामसनेहीघाट में ओपीडी में मरीजों को प्रतिदिन अपनी सेवाए देते है। इसी तरह पिछले हफ्ते डॉक्टर अनिरुद्ध पाण्डेय ने एक मरीज की गंभीरता को देखते हुए ट्राप आई सहित कई जांच करवाई जिससे मरीज में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर त्वरित उपचार मिलने से उसी जान बचाई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमरेश वर्मा के अधीक्षक बनने के बाद से इनकी टीम में एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज सरकारी अस्पताल में मिल रहा है।वहीं अस्पताल में यूनानी, आयुर्वेदिक चिकित्सा भी यूनानी, आयुर्वेदिक डॉक्टर रईस खान दे रहे है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873521
Total Visitors
error: Content is protected !!