Naradsamvad

[post-views]

जान से मार देने की धमकी देने पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत

 

 

रिपोर्ट:सतीश कुमार नारद संवाद

बाराबंकी।थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत नैना मऊ के सुबराती पुत्र साहबान विपक्षीअय्यूब पुत्र साहबान अली के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर 04/05/2024 को कहा सुनी हो गई थी।जिसके चलते अयूब के परिवार वालों ने सुबराती के घर में घुसकर लाठी डंडों व धारदार हथियार लेकर हमलावर हो गए हमले में सुबराती की पत्नी आयशा के सर में काफी गंभीर चोटे आई थी जिनका इलाज जिला अस्पताल में लगभग 10 दिन तक चलता रहा पीड़ित परिवार ने थाना जहांगीराबाद में तहरीर दी थी लेकिन विपक्षी जन के दबाव में पुलिस ने कहा सुनी और गाली गलौज मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि अस्पताल से उपचार के उपरांत जब अपने परिवार के साथ घर पहुंची तब से विपक्षी अय्यूब पुत्र साहबान के परिवार वाले एलानिया तौर पर कह रहे हैं कि अगर कहीं कोई शिकायत थी तो अबकी बार जान से मार कर लाश भी गायब कर देंगे। पीड़ित आयशा पत्नी सुबराती का परिवार काफी डरा हुआ है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।अब देखना यह है कि जहांगीराबाद पुलिस क्या कदम उठाती है या किसी बड़ी घटना का इन्हें है इंतजार या फिर मेडिकल रिपोर्ट आने के सहारे दबंग परिवार ऐसे ही खुले आम घूमते रहेंगे। और कमजोरों को धमकाते रहेंगे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वही थाना जहांगीराबाद में महिलाओं की साथ मारपीट जैसी बड़ी घटनाएं हो रही है इन्हें महिला सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है जबकि महिला के सर में गंभीर चोटें आने के बाद 10 दिन महिला का जिला अस्पताल में इलाज होता रहा और पुलिस ने महिला से मारपीट करने वालों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया वहीं महिला के पति सुबराती के हाथ की हड्डी भी चोटिल हो गई अब पीड़ित परिवार ने जिले के हाई कमान के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है और सुरक्षा की मांग कर रहा है

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1736410
Total Visitors
error: Content is protected !!