Naradsamvad

[post-views]

आबकारी अधिकारी ने शराब बीयर की दुकानों का निरीक्षण कर,गांवों में दबिश कर 45 लीटर कच्ची शराब की बरामद

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद

बाराबंकी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार, गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में ग्राम टेमा कोतवाली रामसनेहीघाट, ग्राम शाहाबाद, बाजार का पुरवा थाना असन्द्रा,ग्राम अनवारी थाना कुर्सी, ग्राम सुर्रा थाना टिकैतनगर, ग्राम पुरैना,जैतपुर थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। मौके पर लगभग 110 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया।जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने का सत्यापन किया गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1741258
Total Visitors
error: Content is protected !!