Naradsamvad

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महादेवा के ऑडिटोरियम में विशाल जनसभा कर, सपा कांग्रेस बसपा पर बोला हमला

 

 

 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा नेता बाराबंकी के महादेवा ऑडिटोरियम में माला पहनाकर स्वागत करते हुए

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

महादेवा बाराबंकी।प्रदेश के डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने रामनगर के महादेवा ऑडिटोरियम में विशाल जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को भारी मतों से जिताने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी राजरानी द्वारा उप मुख्यमंत्री का पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।महादेवा के भव्य मंच पर जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व सपाध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर खासे आक्रमक दिखे।उन्होंने कहा कि साइकल को पंचर करना है पंजे को मरोड़ना है और हांथी को हमेशा के लिए विदा कर देना है।यह लोग देश की जनता को लोकतंत्र व संविधान पर खतरे की बात करके बरगला रहे हैं।जबकि इस चुनाव में खतरा संविधान पर नहीं बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव आदि के राजनीतिक भविष्य पर है।डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव हारने का भी दावा किया।डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षियों के पास विदेशी ताकतें हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत की जनता है।उन्होंने दावा किया कि मोदी जी अवश्य ही 400 सीटों के साथ जीतेंगे।इसी दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामजी को काल्पनिक कहने वाले लोग राम मंदिर बन जाने के बाद आज तक दर्शन करने नहीं गए।आरोप लगाया कि सपा व कांग्रेस सरकार में गुंडई होती थी गुंडे ही थाना और तहसील चलाते थे।अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने 500 किलो मीटर दूर चले गए लेकिन आज तक भगवान श्री रामललाजी के दर्शन करने अयोध्या तक नहीं जा सके।मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई हैं मोदी जी गरीब को गरीबी से निकालने का काम कर रहे हैं।अगले क्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को जिताने के साथ ही विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने की अपील भी की।उन्होने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यहां के लोग हर बूथ पर 370 वोट बढ़ा कर कमल खिलाएंगे।तीसरी बार जो मोदी सरकार बनेगी वह गरीब को लखपति बनाने वाली बनेगी।तीसरी बार जब सरकार बनी तो ओवैसी राहुल अखिलेश भी बोलेंगे जय श्रीराम डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी मोदी जी को और सैफई वाले हमें गाली दे रहे हैं।लेकिन हमें उनकी गाली का जवाब गाली से नहीं वोट से देना है तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर राहुल गांधी अखिलेश यादव व ओवैसी जरूर जय श्री राम बोलेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं।कह रहे मोदी को हटा दो तो हम अयोध्या में बाबरी मस्जिद बना देंगे।370 को फिर से लागू कर देंगे।सपा और कांग्रेस के लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं। इनको जेहाद के नाम पर पाकिस्तान के नाम पर और जिन्ना के नाम पर वोट चाहिए।लेकिन यह जनता राम के नाम पर राष्ट्र के नाम पर और विकसित भारत के नाम पर वोट देने का काम कर रही।सपा ने राजनीति का अपराधीकरण करने का काम किया है।उन्होंने उपस्थित जन समूह से सवाल पूछते हुए कहा क्या माफिया अतीक और मुख्तार सांसद विधायक बनने के लायक थे।अगर मोदी ना आते तो चार करोड़ लोगों को आवास मिल पाता क्या अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर बन पाता क्या देश के माथे पर कलंक वाली धारा 370 हट पाती क्या।जनसभा में उमड़े जनसमुदाय को देख गदगद उपमुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं अगर किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं।जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश के जवानों का सर काट लिया जाता था।आज हमारे देश का जवान सुरक्षित है।मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला करके दो गलतियां कि इसके बदले में एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया गया।कैप्टन अभिनंदन पाकिस्तान पहुंच गया था देश के प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा अगर 48 घंटे में अभिनंदन वापस नहीं आया तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य एमएलसी अंगद सिंह प्रभारी अवनीश पटेल बैजनाथ रावत शरद अवस्थी उपेंद्र रावत ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी आशीष सिंह चेयरमैन रामशरण पाठक,बद्री विशाल त्रिपाठी राम सजीवन वर्मा प्रवेश शुक्ल शैलेन्द्र सिंह कमलेश शुक्ल शाश्वत शुक्ला हरिनाथ शुक्ला छेदी सिंह ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण सरोज रावत नेहा आनंद रजनीश शुक्ला छेदी सिंह सहित सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम पवन कुमार सीओ आलोक कुमार पाठक कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस बल भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों लोग जनसभा में मौजूद थे। बता दें डिप्टी सीएम की विशाल जनसभा के लिए 3000 कुर्सियां डाली गई थी जो खचाखच भर गई थी भीड़ को पुलिस बड़ी मशक्कत के साथ काबू कर रही थी चारों तरफ हजारों लोग खड़े होकर डिप्टी सीएम का भाषण सुन रहे थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424338
Total Visitors
error: Content is protected !!