Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsपुलिस की मेहरबानी से हो रही मिट्टी खनन तहसील प्रशासन बेखबर

पुलिस की मेहरबानी से हो रही मिट्टी खनन तहसील प्रशासन बेखबर

 

 

 

रिपोर्ट सतीश कुमार 

रामसनेहीघाट बाराबंकी।जहां एक तरफ पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है और लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खनन माफिया भी पुलिस और प्रशासन की व्यस्तता का पूरी तरीके से फायदा उठा रहे हैं। और जमकर खनन कर रहे हैं। मामला बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के अंतर्गत हथौधा चौकी के मंगरौड़ा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर आज कल मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। गांव के बाहर दिन रात खनन चलता रहता है। जिस खनन के चलते समतल जमीन बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है। फिलहाल इतने बड़े तौर पर चौकी से कुछ दूरी पर खनन होना कहीं न कहीं कुछ और इशारा करता है। मीडिया की टीम जब मौके पर पहुंची तो खनन माफिया बगले झांकने लगे। इस बारे में जब मौजूद चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खनन का परमिट है। लेकिन मौके पर खनन करने वालो से परमिट मांगने पर परमिट नहीं दिखा सके। उल्टा ट्रैक्टर ट्राली लेकर मजदूरों समेत मौके से भाग निकले अगर परमिट था तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भागने की क्या जरूरत थी। और अगर परमिट नहीं था तो किस आधार पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि परमिट है। आखिर इसमें क्या खेल है यह तो पूरी बात मामले की जांच के बाद पता चलेगी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े