Naradsamvad

[post-views]

अज्ञात कारणों से लगी आग से एक युवक दो पालतू कुत्ते झुलसे 6 छप्पर नुमा घर जलकर हुए राख

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
महादेवा बाराबंकी।तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत सरसावा में छह पक्के घरों की छत पर रखे बरेड की छप्पर नुमा झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।झोपड़ी में रखा गेंहू चावल अनाज सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।पूरे सरसवा गांव में आग लग गई,आग लग गई का शोर मच गया।देखते ही देखते आग ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया, और छप्पर नुमा घर तेजी से चलने लगे।आसपास के तमाम ग्रामीण बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने लगे।जब ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके तो पंपिंग सेट चला कर पाइप से आग बुझाने लगे,तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।प्रचंड आग की चपेट में 6 घर चलकर राख हो गए,जिसमे से ओमकार पुत्र कल्लू, राम लखन पुत्र राजेश, बलराम पुत्र धनीराम,विमल पुत्र टेकराम,अयोध्या पुत्र बाबूराम अमन कुमार पुत्र राम तीरथ का घर जल गया और वह आग की लपटों से झुलस भी गए।आग की चपेट से दो पालतू कुत्ते भी झुलस गए।एक मोटरसाइकिल सहित घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई।फायर ब्रिगेड (दमकल)की टीम घर जल जाने के बाद पहुंची।ग्रामीणों के द्वारा रामनगर पुलिस को सूचना दी गई तो, मौके पर महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1922584
Total Visitors
error: Content is protected !!