Naradsamvad

[post-views]

अब किसान भी नही सुरक्षित बैंक मैनेजर ने दलाल के माध्यम से किया फ्राड केसीसी के नाम पर धोखाधड़ी

 

 

रिपोर्ट:सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी रामसनेहीघाट।अगर आप किसान हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं बैंक मैनेजर ने ही आपके साथ फ्रॉड ना कर दिया हो। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है एक बैंक में जहां पर बैंक मैनेजर और उसके दलाल ने मिलकर किसान से 3 लाख से अधिक की नकदी की ठगी कर ली।दरअसल यह पूरा मामला रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके के भिटरिया स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से जुड़ा हुआ है ।जहां पर किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रामसनेहीघाट इलाके के नारायणपुर बडेला के रहने वाले सुरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र श्याम नाथ तिवारी ने पुलिस को ताहिर देते हुए बताया कि उसका खाता केसीसी बैंक ऑफ इंडिया धरौली में था। इसके बाद उसका संपर्क यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर रोहित और उनके साथ रहने वाले एक व्यक्ति सचिन जायसवाल के साथ हुआ। इसके बाद उसने अपना खाता बंद कर अपने बैंक में केसीसी का खाता खुलवाने की बात कही और लाभ देने की बात कही। इसके बाद पीड़ित के अनुसार प्रार्थी बैंक आफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहा था ।बीच में ही बैंक मैनेजर और उनके में मीडिएटर सचिन जायसवाल द्वारा बैंक पैसे ना जमा करा कर किसी और महिला के खाते में पैसा जमा करा लिया गया ।जमा कराई गई रकम 3,32000 रुपए है ।इसके बाद पीड़ित सुरेंद्र को कोई पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रार्थी का आरोप है कि बैंक मैनेजर और उसके दलाल सचिन जायसवाल द्वारा 3,32000 किसी मनोरमा नाम की महिला के खाते में जमा कराए गए और दूसरे दिन वापस करने की बात कही गई जब जब पीड़ित दूसरे दिन बैंक पहुंचा तो उसे बैंक मैनेजर पैसे दूसरे दिन वापस करने की बात कही। उसके बाद भी सुरेंद्र को पैसा वापस न मिल सका ।इसके बाद प्रार्थी ने पैसे लेने वाले सचिन जायसवाल से संपर्क किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। फिलहाल बैंक के फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है ।यहां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कि आखिर अपने बैंक को पैसा जमा करने जा रहे हैं सुरेंद्र ने किसी और के बैंक में किसी और खाते में पैसा कैसे जमा कर दिए वह महिला कौन थी इसमें मैनेजर और सचिन का क्या रोल है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931638
Total Visitors
error: Content is protected !!