कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।थाना सतरिख अंतर्गत एक गांव के परिवार के सभी सदस्य मकान के बाहर बैठे थे। इसी समय घर का एक सदस्य अंदर जा कर और अपने ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दिल दहला देने वाली यह खबर सतरिख थाना क्षेत्र के गाल्हा मऊ गांव की है। संतोष दीक्षित उम्र 55 वर्ष जो शुक्रवार को अपने ही घर के अंदर लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी गर्दन के नीचे सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।घटना के समय परिवार के सभी लोग घर के बाहर एक स्थान पर बैठे हुए थे और अचानक गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि लाइसेंसी रिवाल्वर से निकलने वाली गोली सर को चीरते हुए बाहर निकल गई और सर के परखच्चे उड़ गए जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक संतोष मूलतः असन्दरा थाना क्षेत्र के गंगोइया गांव के निवासी थे जो इनका पैतृक गाँव है आज से लगभग 40 वर्ष पहले गाल्हामऊ गांव में अपने मामा के यहां आए थे और निवास कर रहे थे जिनके मृत्यु की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी सतरिख प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने पुलिस के बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।वहीं घटना का कारण स्पष्ट न होने के कारण मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी पहुंच गई।लेकिनघटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका।