Naradsamvad

भाकियू भदौरिया संगठन के जिला अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने त्यागा अन्न जल बैठे आमरण अनशन पर

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार तेज तर्रार गरीबों किसानों की आवाज उठाने वाले जिला अध्यक्ष बाराबंकी रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सात मार्च से ही भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध जिला मुख्यालय गन्ना दफ्तर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का गुरुवार को आठवें दिन भी जारी है।जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया हमारी मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो बिना कुछ खाए पिए अन्न जल त्याग कर अनशन करते रहेंगे चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए? परंतु भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध अनशन जारी रहेगा।बता दें भाकियू संगठन के जिला अध्यक्ष भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,परंतु अधिकारी सिर्फ मांगे पूरी करने का आश्वासन देते रहते हैं और कुछ दिन बीत जाने के बाद उनकी मांग नहीं पूरी करते जिसकी वजह से रविंद्र सिंह का 13 मार्च से आमरण अनशन प्रारंभ हुआ है आज आमरण अनशन का दूसरा दिन है। गन्ना दफ्तर के मैदान में जो भी अधिकारी आते हैं किसानों की समस्यायों को देखने के बाद अपना पल्ला झाड़ कर किनारे हो जाते है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435440
Total Visitors
error: Content is protected !!