Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsलोधेश्वर महादेवा के मुख्य मार्ग की हुई माप, दुकानदारों में मचा हड़कंप

लोधेश्वर महादेवा के मुख्य मार्ग की हुई माप, दुकानदारों में मचा हड़कंप

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
महादेवा बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में काशी बनारस की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण एवं श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत रामनगर से महादेवा दूरी 3.2 किमी लागत 21 करोड़ 49 लाख व महादेवा से सूरतगंज मार्ग पर 1 किमी लागत 5 करोड़ अड़तीस लाख के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दी है।जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद ने रोड की नाप जोख का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। उसी क्रम में आज श्री लोधेश्वर महादेव में नपाई का कार्य किया जा रहा है। लोधेश्वर मंदिर की मुख्य सड़क से दाहिने की तरफ रोड के कोने से 11 मीटर की नपाई की गई।आमीन एस एल ए ओ कार्यालय रमेश कुमार व अरविंद कुमार वर्मा अवर अभियंता पी डब्लू डी ने बताया कॉरिडोर निर्माण हेतु मार्ग के किनारे अतिक्रमण न हो उसके चौड़ी करण के लिए विभाग के द्वारा हमको लोधेश्वर महादेव में रोड की माप करने के लिए भेजा गया है, जिसकी नाप की जा रही है।बता दें नाप करते समय भारी संख्या में भीड़ रही लोग कहते रहे पी डब्लू डी के जे. ई. से की हम लोग कई पीढ़ी से यहां पर रह रहे हैं हमारे घर की क्यों नाप जोख की जा रही हैं।पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया जो हमको आदेश दिया गया शासन से हम लोग उसका पालन कर रहे हैं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े