Naradsamvad

सालासर ढाबे पर बस में 2 सवारियों के बैग में रखे लाखों के जेवर और नकदी चोरी ढाबे पर मचा हड़कंप

ब्यूरो कृष्ण कुमार शुक्ल/अब्दुल मुईद नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी। ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रुकी बस से दो बैग चोरी हो गए। इनमें एक बैग में 15 लाख के जेवर तथा दूसरे में 10 लाख रुपए की नगदी थी। यह बस दिल्ली से गोरखपुर 33 सवारियों को लेकर जा रही थी। बस से उतरी सवारियों में दो सवारियों के बैग गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया।गोला बस सर्विस की डबल डेकर बस दिल्ली से गोरखपुर सवारियों को लेकर जा रही थी तभी स्थानीय कोतवाली राम सनेही घाट के कोटवा सड़क के सालासर ढाबे पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे बस रुकी जिसमे सवारियां चाय पानी के लिए नीचे उतरीं। जब चाय पानी पीकर सवारियां बस पर चढ़ी तो उसी दौरान दो लोगो के बर्थ के ऊपर रखा बैग नहीं मिला।

उन्होंने तुरन्त बैग चोरी होने को लेकर शोर-मचाया। व्यापारी आशीष वर्मा निवासी बसंत पुर गोरखपुर के बैग से सोने व हीरे के लगभग पन्द्रह लाख रूपये के जेवर चोरी हो गए। जबकि दिल्ली से गोरखपुर जा रहे अरविंद श्रीवास्तव निवासी पंडित पुर महोना सिद्धार्थनगर के दस लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।मौके पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सी ओ जटा शंकर मिश्रा को टीम गठित कर जांच शुरू करवाने का आदेश दिया।आशीष वर्मा की गोरखपुर में ज्वैलर्स की दुकान है। दिल्ली से जेवर की खरीददारी करने गए थे।दिल्ली में एक मार्केटिंग कंपनी में करने वाले आशीष वर्मा ने बताया शनिवार को रुपये बैंक से निकलवा कर घर जा था।छोटे भाई की 19 फरवरी को इंगेजमेंट 4 मार्च को शादी थी कपड़े और नगदी दोनो चोरी हो गये।अरविंद ने बताया कि जब बस रुकी थी तब तक होटल पर लगे सी सी टीवी काम कर रहे थे, बाद में बंद हो गया। रामसनेहीघाट के सी. ओ. जटा शकंर मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही हैं।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873986
Total Visitors
error: Content is protected !!