Naradsamvad

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज

मसौली बाराबंकी।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मसौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ स्थानीय मंदिरों में मनाए जाने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।

      शांति समिति की बैठक मे ग्राम प्रधानों, पेट्रोल पम्प संचालको एव रेस्टोरेंट मालिको से रूबरू होते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी देश व समाज के लिए बड़ा अहम दिन है आप सभी लोगो के धैर्य की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप सभी लोग गावो मे प्रचार प्रसार करा दे कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे अयोध्या न जाय बल्कि गाँव के मंदिरो की साफ सफाई कर वही पर पूजा पाठ करे। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों से कहा कि गांवो को अपराधिक घटनाओ के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा दे तथा यदि कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।

प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने ढाबा संचालको एव पेट्रोल पम्प मालिको से आग्रह किया कि कार्यक्रम तक किसी भी नए कर्मचारी को काम पर न रखे तथा कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण कर ले। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बाराबंकी जनपद प्रमुख धार्मिक स्थल है अयोध्या आने वाले श्रदालु महादेवा एव पारिजात धाम दर्शन के लिए जा सकते है इसलिए अपने प्रतिष्ठानो पर शौचालय एव साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।इस मौक़े पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा, कन्हैया कुमार, ग्राम प्रधान उमाकांत राव, श्रीकांत रावत, रामसिंह, बलजीत, नफीस अहमद,विनोद वर्मा, नीरज कुमार, ढाबा संचालक अली वारिस, फौजी ढाबा संचालक दिलीप सिंह , विशाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873304
Total Visitors
error: Content is protected !!