Naradsamvad

रविवार को छुट्टी के दिन भी खुला विद्यालय छात्र घूमते रहे हाईवे पर पत्रकारों के पूछने पर शिक्षक हुआ आग बबूला

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बनीकोडर/बाराबंकी:शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर अंतर्गत कोटवा सड़क के विद्यालय के छात्र छात्राओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रविवार को बी.ओ.कार्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय के ज़िम्मेदार शिक्षको ने बुलाया था।लेकिन अध्यापकों के द्वारा छात्र छात्राओं के प्रति अनुशासनहीन रवैया देखने को मिला।विद्यालय नेशनल हाइवे के किनारे होने के चलते हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।फिर भी सर्विस लेन पर बहुत सारे छात्र छात्राएं आपस में लड़ते झगड़ते बाहर आवारा बालको की तरह बच्चे घूमते नजर आए ,विद्यालय के बच्चे।उनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। नारद संवाद न्यूज पूछता है! उसका आखिरकार जिम्मेदार कौन? इन घूम रहे विद्यालय के छात्र छात्राओं के विद्यालय खुले होने की जानकारी करने विद्यालय पहुंचे संवाददाता तो देखते ही विद्यालय में मौजूद बेलगाम शिक्षक सोम प्रकाश मिश्रा आग बबूला हो गया। कोई जबाव देने के बजाय पत्रकारों से बत्त्तमीजी पर उतारू हो गया।जब इस सम्बन्ध में बी. ओ. चंद्र शेखर यादव से बात की गई तो बताया कि आज तो रविवार है छात्र छात्राएं चाहे सड़क पर घूमे चाहे गांव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।फिर बताया कि
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए छात्र छात्राओं को कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए बुलाया गया होगा ।जब आदेश के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि छात्र छात्राओं को बुलाने का कोई आदेश तो मेरे पास नही है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873417
Total Visitors
error: Content is protected !!