Naradsamvad

[post-views]

हथियारों से लैस बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बोरो में सोना-चांदी नकदी लेकर फरार

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।कुर्सी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकैत गंज में हथियारों से लैस शातिर बदमाशों ने एक व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया।शातिर चोर बदमाश डकैती कर पांच से छह बोरों में भर-भरकर सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान लूट ले गये। डकैत,बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसे थे पांच बदमाश चोर हथियारबंद डकैत, पूरे परिवार को बनाया।बंधक बदमाशों ने करीब तीन घंटे तक पूरे घर को छाना, सारा सामान बटोरकर पांचों बदमाश इनोवा गाड़ी से फरार हो गए।चीख पुकार पर पड़ोसियों ने घर जाकर सभी को बंधन मुक्त किया।बता दें सोने-चांदी को गिरवी रखकर व्यापारी ब्याज पर पैसे लोगों को देते थे।बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम बाराबंकी पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुट गए।पूरा मामला बाराबंकी कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा टिकैतगंज का है।वही अपर पुलिस अधीक्षक सी0एन0सिंहा ने कहा कि चार टीमों का गठन किया गया जल्द ही डकैती का खुलासा किया जायेगा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1922506
Total Visitors
error: Content is protected !!